हल्द्वानीः महिला बैंक कर्मी ने पति पर लगाया आरोप-बहन से छेड़छाड़ और पुत्री को मारने का प्रयास

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में एक महिला बैंक कर्मी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें पति पर बेटी को पानी में डुबोकर मारने की कोशिश और उसकी बहन से छेड़छाड़ का आरोप शामिल है। शिकायत के बाद काठगोदाम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला ने अपनी तहरीर में कहा है कि 31 अगस्त की शाम जब वह ऑफिस से घर लौटी, तो उसके पति विजय अधिकारी ने घर पहुंचते ही सास के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इस दौरान सास की गोद में उनकी 14 महीने की बेटी भी थी, जिसे चोटें आईं। महिला ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें, होगी मानोकामना पूरी

उसके मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद उसे घर से निकाल दिया गया और पति ने उसकी बेटी को पानी की बाल्टी में डुबोकर मारने की कोशिश की। साथ ही, उसने उसकी बहन से अश्लील हरकतें भी कीं। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440