समाचार सच, हल्द्वानी। यहां नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर मंगलवार को युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग और चापड़ से हमले की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। घटना में रुद्रपुर निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, जेल से जमानत पर छूटे रुद्रपुर निवासी युवक और हल्द्वानी के दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश थी। बीते दिन रुद्रपुर से आया युवक अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच फोन पर गाली-गलौज के बाद जजी कोर्ट के बाहर मिलने की धमकी दी।
मुलाकात के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रुद्रपुर निवासी युवक ने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में हल्द्वानी के युवकों ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर छानबीन की। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, लेकिन कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
इस घटना ने कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440