समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के रहने वाले एक शिक्षक को एक व्यक्ति ने जमीन व मकान खरीदने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग लिये है। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तल्ली हल्द्वानी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड निवासी भाष्कर पुरोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बाजपुर के राप्रावि में सहायक अध्यापक हैं। 2022 अगस्त माह में पनियाली कठघरिया निवासी एक व्यक्ति ने उन्होंने अपनी जमीन व मकान को खरीदने को कहा था। बताया था कि जमीन पर कोई वाद-विवाद व लोन नहीं है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग माध्यम से करीब 5 लाख रुपये ले लिए। जब उन्होंने रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट करने को कहा था तो वह टाल-मटोल करने लगा। बाद में बताया कि उक्त जमीन व भवन पर बैंक का लोन है और हमारा एग्रीमेन्ट किसी अन्य व्यक्ति से चल रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दिया जो बैंक में बाउंस हो गया। इधर पुलिस ने शिक्षिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है और आरोपी के पता लगाने के लिए निगरानी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Haldwani: Fraud of Rs 5 lakh in the name of buying land from a teacher, police registered a case and started investigation
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440