-वर्तमान में सुख, समृद्धि, शांति, सौहार्द हेतु संस्कृत का ज्ञान आवश्यक
-शोभायात्रा में हल्द्वानी महानगर के विभिन्न विद्यालयों के 900 छात्र-छात्राओं सहित 90 शिक्षकों ने की भागीदारी
समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृत भारती तत्वावधान में संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन हेतु हल्द्वानी महानगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा का शुभारंभ कुमाऊं संभाग संयोजक श्री प्रकाश चंद्र भट्ट, प्रांत अध्यक्षा श्रीमती जानकी त्रिपाठी, डॉक्टर नवीन चंद्र बेलवाल प्रधानाचार्य, डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी प्रधानाचार्य, डॉ राजेंद्र भट्ट प्रधानाचार्य संयुक्त रूप से किया।
रैली लक्ष्मी शिशु मंदिर प्रागण से प्रारम्भ हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लगायें जा रहे कालिदास जने जने कंठे कंठे संस्कृतम् आदि के जयघोषों के नारों से पूरा वातावरण संस्कृतमय हो गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने सम्बांेधन में कहा कि संस्कृत भैरव की गौरवमई भाषा है, यह देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी बोली जाती है। वर्तमान में सुख, समृद्धि, शांति, सौहार्द हेतु संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है। संस्कृत भारती नित्य जन जन की भाषा बनाने के लिए प्रयासरत है।
रैली में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर, महात्मा गांधी, एचएन इंटर कॉलेज, बंदर पुरा खालसा इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय, कपिलाष रमी महाविद्यालय आदि विद्यालयों से 900 छात्र-छात्राऐं एवं लगभग 90 अध्यापक मौजूद थे।
संस्कृत सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रम यथा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, गीता पाठ, निबंध लेखन, समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रोत्साहन हेतु छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य सहभागिता माननीय खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा जी एवं संस्कृत शिक्षा निर्देशक पद्माकर मिश्रा जी का रहा। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष हरीश चंद्र शर्मा जी, विपिन चंद्र पांडे, मनोज पांडे, जगदीश चंद जोशी, पंकज जोशी संस्कृत विस्तारक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440