हल्द्वानीः रानीखेत एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में मोबाइल लूट, पुलिस ने जांच की शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में हो रही लूट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल लूटने की वारदात सामने आई है। यह घटना तब हुई जब ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी।

हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव निवासी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को वह अपने भाई हरीश सिंह के साथ रानीखेत एक्सप्रेस से जैसलमेर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के हल्द्वानी स्टेशन पर रुकने के दौरान दो अज्ञात युवक चलती ट्रेन में चढ़कर हरीश सिंह का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव की अधिसूचना लगते ही बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना मिलते ही बिरेंद्र सिंह ने काठगोदाम जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440