हल्द्वानी पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले पति पत्नी को पंजाब से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani police arrested husband and wife from Punjab who cheated crores in the name of getting land

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले पति – पत्नी को पंजाब से गिरफ्तार किया। दोनों पति – पत्नी के खिलाफ फर्जीबाड़ी व धोखाधड़ी के कई मामले पुलिस में दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी सिटी हरबन्स सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

पुलिस टीम चौकी प्रभारी अनिल कुमार, चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह व म0उ0नि0 ज्योति कोरंगा, हे0कांस्टेबल जीवनलाल चन्याल द्वारा लंबे समय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पति – पत्नी की पुलिस टीम को गहनता से तलाश थी जिसके लिए पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों व खोजबीन से मुखानी क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी शेखर चंद्र पांडे पुत्र गणेश पांडे, तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद्र पांडे निवासी सागर कॉलोनी ग्राम छड़ैल को जरनैल इनक्लेव -सेकेंट नियर गणेश मन्दिर जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा कर, बिना दाखिल खारिज करवाए, करोड़ों का गबन करने की तहरीर पीड़ितों द्वारा दी गई थी। तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में कुल 05 अभियोग, धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज किए थे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440