पत्रकारिता दिवस पर हल्द्वानी प्रेस क्लब बना सेवा और सरोकार का संगम!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर हल्द्वानी प्रेस क्लब ने समाज सेवा की एक शानदार मिसाल पेश करते हुए उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के सहयोग से अपने प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

Ad Ad

इस शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।

मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह ने प्रेस क्लब की इस पहल को “समाज के लिए प्रेरणादायी कदम” बताया और कहा कि पत्रकारिता सिर्फ सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने प्रेस क्लब के इस आयोजन को पत्रकारिता की संवेदनशील और जिम्मेदार भूमिका का प्रमाण बताते हुए, जनहित में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।

नगर विधायक सुमित हृदयेश ने निष्पक्ष पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए प्रेस क्लब के रचनात्मक कार्यों को पूरा समर्थन देने की बात कही।

इस अवसर पर नगर आयुक्त रिचा सिंह, एसडीएम राहुल साह, शिक्षाविद पी.के. रौतेला, अमर उजाला के महाप्रबंधक अमित जी और संपादक प्रेम प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रेस क्लब के समाजोपयोगी कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

इस अवसर पर प्रेस क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष संजय तलवार, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी,महामंत्री रवि दुर्गापाल, मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी,कोषाध्यक्ष अजय चौहान सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें तारा चंद्र गुर्रानी, एम. हसनैन, अनुराग वर्मा, गोपाल जोशी, अरविन्द मालिक, दलीप गड़िया, गौरव गुप्ता, विशाल शर्मा, दीपक भंडारी, शाहवेज, भगवान सिंह गंगोला, गिरीश गोस्वामी, प्रमोद बमेठा, सुनील तलवार, नीरु भल्ला, प्रवीण चोपड़ा, चंद्रेश पांडेय, कैलाश पाठक, अमित उप्रेती, मनोज पांडेय, आशुतोष कोकला, सोनू पंडित, किरण हसनैन, राहुल दरमवाल, सलीम खान, सरताज आलम, मनोज तलवार और मोनिका शर्मा जैसे सक्रिय सदस्य शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440