समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को प्रमुख बाजार क्षेत्रों और विभिन्न वार्डों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समर्थन मांगा।
व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा
प्रमुख बाजार क्षेत्र में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण और अन्य कारणों से दुकानों को तोड़े जाने और उत्पीड़न की घटनाओं के चलते वे मानसिक और आर्थिक तनाव का सामना कर रहे हैं।
ललित जोशी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया, हम हर व्यवसायी और नागरिक के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हल्द्वानी का विकास और व्यापारियों का सुरक्षित माहौल हमारी प्राथमिकता है।
दमुवाढुंगा वार्ड में बैठक
दमुवाढुंगा वार्ड नंबर 37 में मन्नू गोस्वामी और पार्षद प्रत्याशी दीपा गोस्वामी के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के विकास और समस्याओं पर चर्चा हुई। उपस्थित नागरिकों ने ललित जोशी को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश, नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, राजकुमार जोशी, मनोज टम्टा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में जनसंपर्क
ललित जोशी ने इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में जनसंपर्क करते हुए स्थानीय नागरिकों और युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य केवल वादे करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को शहर के विकास में भागीदार बनाना है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की, अपने अमूल्य वोट से सही नेतृत्व का चयन करें और हल्द्वानी के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें।
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव में सहभागिता
ललित जोशी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित लंगर सेवा में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह सेवा परंपरा समानता, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है।
महिला मतदाताओं से अपील
ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी ने महिला मतदाताओं तक पहुंचने के लिए घर-घर जाकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, ष्महिलाओं की सहभागिता हमेशा समाज में बदलाव की नींव रही है। आपका वोट मजबूत और समृद्ध हल्द्वानी के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।ष्
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, जगमोहन बगडवाल, जसविंदर सिंह भसीन, दीपक शाह, मयंक भट्ट और सुशील डूंगरकोटी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440