हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल ने लौटाए मोबाइल, चेहरे पर मुस्कान, 29.60 लाख रुपए के 160 खोए मोबाइल बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए 29.60 लाख रुपए के 160 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये फोन उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों से ढूंढे गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। एसएसपी नैनीताल ने बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। इस मौके पर कई मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

बरामदगी की प्रक्रिया
मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक प्रभारी श्री हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी सैल ने सटीक तकनीकी उपाय अपनाए। अगस्त से नवंबर 2024 तक मिले प्रार्थना पत्रों के आधार पर, मोबाइल के आईएमईआई नंबरों को सर्विलांस में डालकर देशभर में खोजबीन की गई।

राज्यों से बरामदगी
उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से मोबाइल फोन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

160 मोबाइल का ब्रांड-वाइज विवरण
सैमसंग- 22, रियलमी- 19, रेडमी-18, ओप्पो- 29, वीवो- 25, वनप्लस- 08, आईफोन- 01, नारजो- 08, टैब- 01, पोको- 07, आईक्यू- 02, मोटोरोला- 02, टेक्नो- 09, इन्फिनिक्स- 01, नोकिया- 02, अन्य- 05 सहित कुल 160 मोबाइल बरामद किए गए। इन सबकी अनुमानित कीमत 29 लाख 60 हजार रुपए है।

मोबाइल रिकवरी सैल की टीमः
हेम चंद्र पंत, प्रभारी
हैड कांस्टेबल ललित गिरी
कांस्टेबल किशन सिंह कुंवर
महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440