हल्द्वानीः 9वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, मां ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ के ईसाई नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराग गवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की मां कीर्तिका ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, अनुराग गवन, जो लामाचौड़ इंटर कॉलेज में 9वीं कक्षा का छात्र था, की मौत सोमवार को एक सड़क हादसे में इलाज के दौरान हुई। हालांकि, अनुराग की मां ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए कहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशीः भटवाड़ी तहसील में भीषण अग्निकांड, सात पशुओं की मौत

मां का आरोप है कि रविवार शाम बेटे के पास एक दोस्त का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर गया। सोमवार को पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि अनुराग की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनका आरोप है कि पुलिस ने हादसे की स्पष्ट जानकारी नहीं दी और मामले की सही से जांच नहीं की।

मृतक की मां ने शक के आधार पर अनुराग के दो दोस्तों के नाम तहरीर में दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दोस्त हादसे को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे सड़क दुर्घटना बताकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इधर मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मृतक के दोस्तों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में जमीन बेचने के नाम पर पीआरडी जवान के साथ 11 लाख की ठगी, छात्र नेता समेत दो पर मुकदमा दर्ज

परिवार का इकलौता चिराग
अनुराग परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का कहना है कि वे न्याय की मांग करती हैं और दोषियों को सजा दिलाना चाहती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440