हल्द्वानीः टेंपों ट्रैवलर ने बाइक को उड़ाया, भांजे की मौत, मामा घायल, चालक फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक दिवाकर भट्ट की मौत हो गई, जबकि उनके मामा हीरा बल्लभ भट्ट घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों शादी में शामिल होने जा रहे थे।

घटना के अनुसार, तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दिवाकर टेंपो ट्रैवलर के बोनट में फंस गया और चालक उसे करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान दिवाकर को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल

दिवाकर भट्ट, निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी, टनकपुर रोड, बीए का छात्र था और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह अपने मामा के साथ चोरगलिया में नानी के घर पर रह रहा था। घटना के समय वह बाइक चला रहा था। दिवाकर के पिता एक स्कूल में शिक्षक हैं और परिवार में मां व एक छोटा भाई है।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: एकादशी श्राद्ध को ग्यारस श्राद्ध भी कहा जाता है, जानें पितरों के तर्पण का शुभ मुहूर्त व विधि

हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जोशी के अनुसार, परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440