समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली क्षेत्र में जजी कोर्ट के सामने रविवार देर शाम हनी प्रजापति को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 32 बोर का अवैध तमंचा और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई है।
घटना में गंभीर रूप से घायल हनी प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश रेफर किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी सुमित बिष्ट अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुमित बिष्ट की पत्नी नगर निगम चुनाव में पार्षद पद की प्रत्याशी थी, जिसके दौरान हनी प्रजापति से उसका विवाद हुआ था। तभी से आरोपी ने हनी की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। रविवार रात उसने जजी कोर्ट के सामने हनी के सिर में गोली मार दी।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं, जिसके बाद उसे मुखानी थाना क्षेत्र के बासनी इलाके से दबोचा गया। पुलिस की जांच में दो अन्य लोगों के भी इस साजिश में शामिल होने की आशंका है। अगर उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440