हल्द्वानीः महिला ने लिंक पर किया क्लिक, तो खाते से कट गये 1 लाख 20 हजार की रकम, आप भी रहे सतर्क

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामलों में लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी महानगर में एक महिला के साथ ही साइबर फ्रॉड हो गया है। महिला ने मोबाइल पर आये एक बैंक के मैसेज पर क्लिक किया तो उसके खाते से 1 लाख 20 हजार की रकम कट गयी। मामला मुखानी थाना क्षेत्र का हैं। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

आरटीओ रोड निवासी रमेश चन्द्र भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी का कुसुमखेड़ा स्थित एक बैंक में खाता है। विगत माह 10 अगस्त को उनकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से उनके बैंक के नाम से मैसेज आया। जैसे ही उनकी पत्नी ने दिये मैसेज लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये निकल गए।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

पीड़िता के पति ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना हल्द्वानी तथा नेशनल साइबर पोर्टल में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुखानी थाना पुलिस को अवगत करवाया। थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440