समाचार सच, हल्द्वानी। वर्तमान में महानगर हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर नगर के बाजार भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। यह दोनों व्यवस्थायें महानगर के लोगों के लिये सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर लगी है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये अब पीड़ित भी नगर निगम व पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने लगे है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा तथा जनजागरण समिति हल्द्वानी के संयोजक एवं अधिवक्ता यशवन्त सिंह ने महानगर की यातायात व्यवस्था को पटरी लाये जाने व बाजार से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन को सुझाव प्रेषित किये जो इस प्रकार से है –
- राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगल पड़ाव से कोतवाली तक अस्थाई अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त कराया जाय। कालाढूंगी चौराहे में पैदल चलने वाली जनता के लिए सुविधायुक्त रोड क्रासिंग बनायी जाय। बस अड्डे के आसपास से टैक्सियों का संचालन बन्द हो, तिपहिया वाहन हेतु निर्धारित पार्किंग स्टैंड बने।
- कालाढूंगी रोड में पीलीकोठी (मुखानी) तक ड्रेन टू ड्रेन डामरीकरण हो टैम्पों स्टैंड को कमिश्नरी वाली खाली प्लाट में डालकर नम्बर सिस्टम में निकाया जाय। इसी तरह कालाढूंगी चौराहे में 50 मीटर तक रिक्शों को खड़ा करने पर प्रतिबन्ध लगे।
- बेस अस्पताल से रामलीला मैदान तक का रास्ता अतिक्रमण मुक्त हो ताकि पार्किंग वाले वाहन आसानी से वहां आ जा सके लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं देता है।
- स्टेशन रोड (तिकोनिया वर्कशाप लाइन से केएमओयू बस अड्डे तक) पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो। केएमओयू अपनी 3-4 बसों को एक बार में खड़ी करे और इनके जाने के बाद दूसरी बसें यहां से लगाई जाय। इस मार्ग में चलने वाले टैम्पों का रंग बिल्कुल अलग किया जाय ताकि इनकी संख्या में नियंत्रण लगाया जा सके।
- पुलिस प्रशासन द्वारा सघन बाजार क्षेत्र पटेल चौक, साहुकारा लाइन, कारखाना बाजार, सदर बाजार से पुलिस जीप अथवा ब्रज वाहन दिन में दो बार डाला जाय ताकि अस्थायी अतिक्रमण हट सके। इसके लिए नगर निगम यथाशीघ्र वैण्डर जोन तलाश कर ठेली वालों को भेंजे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440