हल्द्वानी के युवा व्यवसायी अंकित चौहान की हुई थी हत्या, साजिश का सच सामने आया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के एक युवा व्यवसायी अंकित चौहान की हत्या के पीछे छुपे अंदेशे की सच्चाई सामने आई है। अंकित की हत्या में सांप से डसवाने का प्रकरण निकला है, और साजिश रचने वाली उसकी गर्लफ्रेंड, माही ने अपने व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण उसकी हत्या करवा दी थी। आपको बता दें कि बीते चार पूर्व शनिवार की सुबह तीनपानी के पास कार में अंकित चौहान का शव बरामद हुआ था। मंगलवार की शाम को पुलिस ने होटल व्यवसायी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार किया जबकि चार फरार अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, माही अपने जीवन में अंकित के दखल से खफा थी और उसी की बुरी भावना से उसने अंकित को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। उसने एक सपेरे, एक दोस्त और नौकर-नौकरानी को इस साजिश में शामिल किया था। अब सपेरा गिरफ्तार हो गया है, लेकिन माही समेत दूसरे आरोपी फरार हो गए हैं।

अंकित चौहान, जिसका निवासी रामबाग कालोनी रामपुर रोड में था, पुलिस को बीते चार दिन पूर्व शनिवार के सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी खुद की कार में लाश का पता चला था। पहले उसकी मौत के पीछे कार की एसी से निकलने वाली कार्बन मोनोक्साइड गैस को वजह माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साबित किया कि अंकित के पैरों पर सांप के डसने का प्रमुख कारण आया। मृतक व्यापारी अंकित की बहन ईशा चौहान ने पहले ही माही और उसके साथी दीप कांडपाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस की जांच पड़ताल में माही की कॉल डिटेल से दूसरे दो आरोपी नामांकित हुए, जिनमें एक सपेरे रमेश नाथ और दूसरा हल्दूचौड़ के रहने वाला दीप कांडपाल था। ankit chauhan murder case

आज मंगलवार की शाम को पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित एवं माही तथा अन्य संदिग्धों की कॉल डिटेल को खंगालने पर कुछ संदिग्ध नम्बरों की डिटेल निकालकर उनकी तलाश जारी रखी गयी तो इसी क्रम में घटना वाले दिन लगातार माही के सम्पर्क में रहे एक संदिग्ध नम्बर जो कि रमेश नाथ के नाम से था जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हल्द्वानी में किराये पर रहता था और वह एक सपेरा है तथा वह साँप पकड़ने का कार्य करता है। शक होने पर उक्त व्यक्ति को हल्द्वानी से पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा हत्या कि साजिश का खुलासा किया गया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

अभियुक्त सपेरा रमेश नाथ पुत्र भजन नाथ निवासी ग्राम अदकटा थाना भोजीपुरा बरेली हाल निवासी मानपुर पश्चिम ने बताया कि वह यहां घर-घर जाकर माँगने खाने एंव साँप पकड़ने का कार्य करता है। लगभग 7-8 माह पूर्व हल्द्वानी के एक व्यक्ति द्वारा उसे माही से मिलवाया गया था उसने मुझसे कहा कि इस पर कालसर्प योग है पूजा कराने के लिए एक नाग आपको पकड़कर लाना है। इसके कुछ समय बाद मेरा माही के घर आना जाना हो गया था। माही के घर पर ही अक्सर अंकित चौहान, दीप काण्डपाल एवं उसकी नौकरानी तथा नौकरानी का पति रामऔतार आते रहते थे। लगभग 20-25 दिन पहले हम सभी लोग माही के घर में थे तो माही एवं दीप काण्डपाल ने मुझसे कहा कि अंकित चौहान ने माही का जीना हराम कर दिया है वह कभी भी माही के घर पर आ जाता है और शराब पीकर इसके साथ काफी मारपीट करता है और दीप ने कहा कि माही अब मुझसे प्यार करती है लेकिन यह अंकित चौहान पीछा नही छोड़ रहा है, अब इसको निपटाना ही पड़ेगा, फिर इन्होनें मुझसे कहा कि अगर हम इसे ऐसे मारते हैं तो पुलिस हम पर शक करेगी इसलिए तुम एक जहरीला साँप पकड़कर ले आना। हम अंकित चौहान को किसी बहाने से माही के घर बुलाकर उसे नींद की गोलियाँ देकर बेहोश कर देंगे और तुम साँप से उसे कटवा देना जिससे उसकी मृत्यु सामान्य सर्पदंश की घटना लगे इस काम के हम तुम्हें दस हजार रूपये भी देंगें और माही तथा दीप काण्डपाल ने माही की नौकरानी तथा उसके पति रामऔतार को भी दस-दस हजार रूपये देने की बात कही थी। सपेरा रमेश नाथ इन सबकी बात सुनकर हत्या की साजिश में शामिल हो गया और फिर 15-20 दिन पहले जंगल से एक जहरीला नाग पकड़ कर अपने पास रख लिया और यह बात माही एंव उसके साथियों को बता देदी।

राम नाथ को माही ने 8 जुलाई शनिवार को घर पर साँप लेकर बुलाया और कहा कि आज अंकित का जन्मदिन है और वह यहां आयेगा, तुम घर में ही छुप जाओ मौका देखकर तुम्हें बुला लूँगी। उस दिन अंकित चौहान घर पर आया और रामऔतार तथा उसकी बीवी भी माही के घर पर आ गये फिर ये सब लोग खाना पीना खाकर शराब पीकर रात भर नाचते रहे जब काफी देर तक अंकित चौहान सोया नहीं तो माही ने मुझसे कहा कि आज मौका नही है और किसी और दिन का प्लान करते हैं। 14 जुलाई शुक्रवार को दिन में माही ने मुझे फिर से साँप लेकर अपने घर पर बुला लिया और माही के घर पर उसके साथ दीप काण्डपाल, रामऔतार एवं उसकी पत्नी भी मौजूद थी फिर उसने सभी को समझाया कि तुम सब लोग अन्दर मन्दिर वाले कमरे में छुप जाओ जब अंकित चौहान घर पर आयेगा तो उसे आज नींद की गोलियाँ बहाने से पिला दूँगी। करीब रात्रि 8 बजे माही ने दीप कान्डपाल, रामऔतार और उसकी बीवी को बुला लिया। फिर उसने अपनी टोकरी में नाग निकाल कर अंकित के पैरों में साँप से डसवा दिया और कुछ देर बाद जब अंकित मर गया। बाद में उसके शव को उसकी कार में रखकर पहले उसे भुजियाघाट से नीचे खाई में फैंकने के लिए गये थे, लेकिन सम्भव ना होने पर उसके शव को उसकी कार में ही गौला बाईपास रोड पर तीनपानी के पास छोड़कर भाग गये। उसने बताया कि माही ने पहले से ही दिल्ली से टैक्सी कार मंगा रखी थी जिससे सभी लोग भाग गये। भागते समय रास्ते में पड़े जंगल में मेरे द्वारा साँप को छोड़ दिया। माही ने रास्ते में मुझे हत्या में सहयोग करने के लिए शर्तानुसार दस हजार रूपये दिये थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणीः हल्की बारिश और कोहरा होने की संभावना

पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त माही उर्फ डौली आर्या पुत्री श्री इन्द्रलाल निवासी शान्तिविहार कालौनी गौरापड़ाव, दीप काण्डपाल निवासी हल्दूचौड़, रामऔतार व उसकी पत्नी ऊषा देवी निवासी गाँव हैदरगंज पीलीभीत बताये हैं।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में विजय मेहता, महेन्द्र प्रसाद, कालाढूंगी थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मण्डी गुलाब सिंह, चौकी प्रभारी राजपुरा दिनेश चन्द्र जोशी, एएसआई लखविन्दर सिंह, हे0का0 इसरार नबी, कानि0 अरुण राठौर, बंशीधर जोशी, प्रदीप सिंह, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल, राजवीर सिंह नेगी, त्रिलोक रौतेला, अनिल गिरी, भानुप्रताप, अशोक रावत शामिल थे। इधर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु 5000 रूपये के नगद पुरस्कार दिया।

Haldwani’s young businessman Ankit Chauhan was murdered, the truth of the conspiracy came to the fore

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440