समाचार सच, लालकुंआ डेस्क। एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा आज कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द, थाना भवन, कार्यालय एवं बैरिकों का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत भोजनालय का निरीक्षण कर जवानों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
- निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों एवं लंबित अभियोगों की समीक्षा की गई। थाना कार्यालय में नियुक्त स्टाफ को अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव तथा विवेचना अधिकारियों को अभियोगों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
- साथ ही थाने में सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा की गई। प्रभारी निरीक्षक को इन अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।
- माल मुकदमाती के पुलिंदों का मालखाना रजिस्टर से मिलान कर लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। अस्लाह, एम्युनिशन एवं म्यूनेशन की गिनती कर उनकी साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
- इसके अतिरिक्त हेल्प डेस्क पर आने वाले आगंतुकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं शिकायतों पर की गई पुलिस कार्रवाई के संबंध में फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए गए।
- निरीक्षण के दौरान श्री बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440











