छतरी संभालिए! उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज एक बार फिर राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है और इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। ज़्यादातर लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   अदरक और शहद का पानी पीना शरीर के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद होता है आइए जानें

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी देहरादून में मौसम सामान्य रहेगा और आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -   07 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। दोपहर के समय गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण खासतौर पर स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वहां के लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440