ईडी की पूछताछ के बाद हरक की तीखी प्रतिक्रिया- अगर उनका मुंह खुलवाया तो देश की राजनीति में आ जायेगा भूचाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Former cabinet minister Harak Singh Rawat) जो लंबे समय तक शांत रहे थे, ने अब ईडी की 12 घंटे की पूछताछ के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है। रावत ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि अगर उनका मुंह खोला गया, तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने भीमताल बस दुर्घटना के घायलों से की मुलाकात, पीड़ित परिवारों के लिए मदद की घोषणा

रावत ने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान में कहा, “जिनके घर कांच के होते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। मैं शांत हूं, लेकिन मेरा मुंह खुलवाया तो राजनीति में भूचाल आएगा।”

रावत ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में भाजपा में शामिल होने के बाद निर्णय किया था कि वे इसी पार्टी में रहेंगे, लेकिन उन्हें जबरन बाहर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारों में मंत्री रहते हुए उन्होंने सभी के काम किए, लेकिन अब कुछ लोग जानबूझकर उन्हें लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की मांग करते हुए कहा कि सबकी जांच होनी चाहिए, फिर वे बताएंगे कि कौन क्या है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440