समाचार सच, हल्द्वानी। हरदोई से एक कम्पनी के प्रचार.प्रसार को आये युवक की यहां महानगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजीपुरए हरदोई निवासी 22 वर्षीय अतुल मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा यहां प्रचार.प्रसार करने आया था। बुधवार को कम्पनी के प्रचार.प्रसार करने के बाद रात को वह मंगल पड़ाव क्षेत्र में प्रचार वाहन में ही सो गया। प्रातः जब उसका साथी वाहन में पहुंचा तो अतुल अचेत अवस्था में मिला। वह उसे बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440