बसंत पंचमी पर हरिद्वार बना आस्था का महासंगम, गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व आज धर्मनगरी हरिद्वार में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर गंगा स्नान के महत्व को देखते हुए हर की पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। तड़के सुबह से ही घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहा।

देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हर की पैड़ी का क्षेत्र “हर-हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा, वहीं पीले वस्त्रों में सजे भक्तों ने पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

बसंत पंचमी के मौके पर ब्रह्मकुंड समेत सभी प्रमुख गंगा घाटों पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से आत्मशुद्धि होती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर किया गया स्नान, दान और पूजन विशेष फलदायी माना जाता है।

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाए जाने वाले इस पर्व को ऋतु परिवर्तन का संकेत भी माना जाता है। इसी कारण बसंत पंचमी का धार्मिक और प्राकृतिक दोनों दृष्टि से खास महत्व है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सूर्य देव की उपासना की और मां सरस्वती से विद्या व बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

वहीं पर्व को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। हर की पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से गंगा स्नान कर सकें।
बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर हरिद्वार पूरी तरह श्रद्धा, परंपरा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440