समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे निःशुल्क मेडिकल कैम्प के तीसरे दिन थारी, वीरपुर लच्छी में 46 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर कैम्प का लाभ उठाया। वीरपुर लच्छी में लगे मेडिकल कैम्प का शुभारंभ पीपलसाना सोसाइटी की चौयरमैन श्रीमती चंदो देवी ने किया। रामदत्त जोशी सयुंक्त चिकित्सालय के डॉ दीपांशु सैनी, डॉ शिवांगी, कोविड 19 हेल्प डेस्क के मनमोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि थारी में 3 व वीरपुरलच्छी में 43 कुल 46 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ उठाया है। 5 जून को मालधन के पीपलपड़ाव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभात ध्यानी, रवि, प्रेम सिंह, तुलसी छिम्बाल, शिवराम टम्टा, नवेन्दु मठपाल, नर्स नेहा, लैब टेक्नीशियन आनन्द सिंह विष्ट, एक्सरे कमल सैनी, निर्मल आर्य, शकील खान, मनमोहन अग्रवाल, मनिंदर सिंह सेठी, लालमणि, किरण आर्य, भुवन, सुनील ग्रामीणों ने कैम्प को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440