हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू को नैनीताल जिले का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर है।

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर और जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि हेमन्त साहू को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। श्री साहू ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले की प्रत्येक विधानसभा में बैठकें आयोजित कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही, अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर मिशन 2027 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और उनके हकों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   बरसात पर सख्त सीएम धामीः जिलाधिकारियों को बाउंड जीरो पर रहने, अव्यवस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

श्री साहू की नियुक्ति पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद प्रीति आर्या, प्रदेश सचिव भानु कब्डवाल, सचिन राठौर, कमलेश आर्या, संदीप भैंसोड़ा, मोनू चौहान, बबीता देवी सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440