नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतपत्र से छेड़छाड़ का आरोप, हाईकोर्ट ने दिए वीडियो जांच के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान नैनीताल में मतपत्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि एक वोट में ओवरराइटिंग या टेम्परिंग की गई है। इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कथित छेड़छाड़ से जुड़ा वीडियो सबूत पेश किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ कृ जिसमें मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय शामिल हैं कृ ने याचिकाकर्ता, राज्य सरकार, चुनाव आयोग और दोनों उम्मीदवारों को यह वीडियो और संबंधित सीसीटीवी फुटेज देखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

यह फुटेज गुरुवार सुबह 11 बजे नैनीताल के जिलाधिकारी कार्यालय में दिखाया जाएगा, जिसके लिए ट्रेजरी के लॉकर में रखे गए वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएंगे। अदालत ने यह भी तय किया है कि वीडियो देखने की प्रक्रिया में दोनों पक्षों से तीन-तीन अधिवक्ता, चुनाव आयोग के वकील और दोनों प्रत्याशी शामिल होंगे, कुल मिलाकर नौ लोग उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

इसके अलावा, अदालत ने वीडियो देखने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी नैनीताल के एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र को सौंपी है, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था को रोका जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440