उच्च शिक्षा मंत्री ने हल्द्वानी महिला डिग्री कालेज में बन रहे भवन का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें

-सरकार का प्रयास की उक्त महिला डिग्री कालेज बने एक आर्दश कालेज : डॉ0 धन सिंह रावत

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत द्वारा महिला डिग्री कालेज मे बने भवन का निरीक्षण किया गया इसके उपरान्त मंत्री द्वारा बच्चों एवं कालेज के प्रोफेसरों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि उच्च शिक्षा मे पढ़ने वाले बच्चंे प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करें। उन्हांेेने बच्चांे से अधिक से अधिक से अधिक संख्या में क्लासेज में आने को कहा। इसके लिए सरकार अक्टूबर माह में अभिभावकों एवं बच्चांे के साथ एक संवाद करने जा रही है। जिससे बच्चों का कालेजों मे आने का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो। उन्होंने कहा इस महिला डिग्री कालेज को एक आदर्श कालेेज बनाना है इसमे हम सभी को सहयोग देना होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

उन्होंने कहा प्रदेश में 5 प्रोफेसरों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भव्य दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। शिक्षा मे टॉपर बच्चों को 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जायेगी साथ ही टॉपर बच्चों को भारत को जानो के तहत भारत दर्शन कराया जायेगा। जिन टापर बच्चों की अभिभावको की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उन 50 बच्चों को उच्चशिक्षा सरकार द्वारा दी जायेगी।

उन्हांेने कहा प्रदेश के 57 डिग्री कालेजो को सरकार द्वारा 2 से 4 करोड की धनराशि स्वीकृति कर दी गई है, इससे महाविद्यालयों मे लैब, फर्नीचर, खेल सामग्री,शौचालय, स्मार्ट क्लासेज हेतु धनराशि खर्च की जा सकती है और महाविद्यालय एक आकर्षक का केन्द्र बन जायेगा, इससे जहां बच्चो मे शिक्षा मे रूचि होगी वही उनकी उपस्थिति भी कालेजों मे बढेगी। उन्होने कहा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में 87 प्रतिशत प्रोफेसरोे की नियुक्ति कर दी गई शेष 13 प्रतिशत की नियुक्ति जल्द की जायेगी। उन्होने कहा उत्तराखण्ड के बीपीएल टापर बच्चों को एनआईटी, आईआईटी, के लिए कोचिंग चलाई जा रही है। इस वर्ष 30 बच्चों का आईआईटी मे सलेक्शन हो गया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड सहकारी समिति दान सिह रावत, डाइरेक्टर डा0 सीएस पंत, प्राचार्य डा0 रेखा पाण्डे राहुल झिगरन, मदन फर्तयाल, किशोर जोशी, ज्योति चुफाल के अलावा बडी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440