समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कल रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विश्वविद्यालय परिसर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे विभिन्न भवनों का शिलान्यास करेंगे और विश्वविद्यालय की शैक्षिक व प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि रविवार को विश्वविद्यालय खुला रहेगा और इस अवसर पर राज्यभर से विश्वविद्यालय के सभी आठ क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशक, सहायक निदेशक तथा 134 अध्ययन केंद्रों के समन्वयक ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा कि यह अवसर विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय की गतिविधियों की समीक्षा से भविष्य की शैक्षिक योजनाओं को नई दिशा मिलेगी और गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा के विस्तार को बल मिलेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440