हिल्स वैलफेयर सोसाइटी ने दिया 35 महिलाओं को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

खबर शेयर करें

पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित ने प्रशिक्षित महिलाओं को प्रदान किये प्रमाण-पत्र, संस्था को दिया दो बुनाई मशीनें देने का आश्वासन

समाचार सच, हल्द्वानी। हिल्स वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित शिविर में 35 महिलाओं ने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर समापन समारोह में मुख्यअतिथि पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने उक्त प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर श्री हृदयेश ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान के लिये सोसाइटी की संस्थाध्यक्ष शांति जीना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनका कहना था कि सोसाइटी की तरह और सामाजिक संस्थाओं को भी इस तरहे के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए आगे आना होगा। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के इस अभियान में सोसायटी को दो बुनाई मशीनें उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
संस्थाध्यक्ष शान्ति जीना ने मुख्यअतिथि एवं समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सोसाइटी के क्रिया-कलापों के बारे विस्तार से बताया। उनका कहना था कि सोसाइटी समय-समय इस तरहें के शविरों के आयोजन करती रहती है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सिलाई और अन्य प्रशिक्षण शिविरों को चलवाया जायेंगे।
प्रचार-प्रसार सचिव रेनू बैरागी ने उन सभी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास बैरागी, मीनाक्षी, अंशुल जीना, शुभांशु जीना सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440