हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई के अवसर पर महिला ट्रैफिक पुलिस की नूतन तिवारी का अभिनन्दन

खबर शेयर करें

-23 स्कूली बच्चों की जान बचाने के लिये ट्रैफिक महिला सिपाही को मिला सम्मान

समाचार सच, हल्द्वानी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर समाचार सच पोर्टल द्वारा अपने कार्यालय में 23 स्कूली बच्चों की जान बचाने वाली महिला ट्रैफिक पुलिस की नूतन तिवारी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक व पत्रकार शक्तिप्रसाद सकलानी ने पंडित युगल किशोर शुक्ल को याद कर कहा कि 30 मई 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रथम समाचार पत्र “उदन्त मार्तंड” का प्रकाशन आरंभ किया था। यह नाम उस समय की सामाजिक परिस्थितियों का संकेतक था जिसका अर्थ है “समाचार सूर्य”। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित युगल किशोर शुक्ल ने ही की थी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को अपने अनुभव भी साझा किये।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के जीवन राज को मिला ’द्रोणा रत्न सम्मान 2024’, पत्रकारिता और समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित

समाचार सच पोर्टल के सम्पादक अजय चौहान ने कहा पत्रकारिता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। अन्य व्यवस्थाओं में ठहराव है लेकिन पत्रकारिता में विराम नहीं है। सह-सम्पादक सुश्री नीरू भल्ला ने बताया कि देश की आजादी से लेकर समाज के विकास तक पत्रकारिता का अहम योगदान है। मोटिवेशलन स्पीकर एवं पत्रकार कुलदीप सिंह ने कहाए सत्य के मार्ग से पत्रकार को कभी भटकना नहीं चाहिए। यही पत्रकार की असल पहचान है। समाजवादी हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने उपस्थित पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में समाचार सच पोर्टल की तरफ से महिला टैफिक पुलिस की नूतन तिवारी को उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान सिन्धी चौराहा पर 23 स्कूली बच्चों की जान बचाने के साहासिक कार्य के लिये सम्मान पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार शक्ति प्रसाद सकलानी ने साहसिक ट्रैफिक पुलिस की नूतन तिवारी से प्रभावित होकर उसे स्वलिखित भारतीय पुलिस एक अध्ययन पुस्तक भी भेंट की। नूतन तिवारी ने पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए समाचार सच पोर्टल परिवार व पत्रकारगणों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव की अधिसूचना लगते ही बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील शर्मा, दीप पाण्डे, आशुतोष कोकिला, सुनील गर्ग, तारा जोशी, तारू तिवारी आदि पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

One thought on “हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई के अवसर पर महिला ट्रैफिक पुलिस की नूतन तिवारी का अभिनन्दन”

  1. बधाई आप की टीम को