भीषण अग्निकांडः शॉर्ट सर्किट से घर जलकर राख, परिवार सर्दियों में हुआ बेघर

खबर शेयर करें

समाचार सच, भीमताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भीमताल ब्लॉक के ग्राम पिनरों, तोक बल्दौटा में बुधवार शाम एक दर्दनाक अग्निकांड की घटना हुई। गोकुल चन्द्र पलड़िया के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने परिवार का सबकुछ तबाह कर दिया। इस हादसे में घर का सारा कीमती सामान, नकदी, दस्तावेज, बिस्तर, बच्चों की किताबें, कपड़े और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया।

घटना के समय गोकुल चन्द्र और उनका परिवार घर के पास स्थित रसोईघर में खाना खा रहा था। अचानक घर से आग की लपटें और धुआं उठते देख वे घबरा गए। शोर सुनकर गांववाले तुरंत मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

इस अग्निकांड में परिवार का सारा सामान जलने के बावजूद, राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। लेकिन आग ने गोकुल चन्द्र और उनके परिवार को सर्दियों के मौसम में बेघर कर दिया। अब वे मूलभूत जरूरतों और आश्रय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

गोकुल चन्द्र की पत्नी और उनके चार छोटे बच्चे इस कठिन समय में उनके साथ हैं। यह घटना उनके जीवन में गंभीर आर्थिक संकट लेकर आई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राहत और पुनर्वास की मदद प्रदान करने की मांग की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440