उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसा: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में रविवार देर रात इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों और वहां मौजूद लोगों को रौंदता चला गया। मौके पर मौजूद शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिवेंद्र पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें -   नारियल का तेल और इससे त्वचा को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं

वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे त्रिवेंद्र पंवार
बताया जा रहा है कि त्रिवेंद्र पंवार एक पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। समारोह स्थल से बाहर निकलते ही यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें -   पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत और तीन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है।

सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह पंवार के परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440