गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौला पार बाईपास रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और कैन्टर की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 12.10 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गौला बाईपास रोड पर कार और कैन्टर की टक्कर हो गई है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल एवं रात्रिधिकारी उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   जनता को राहत, शासन को संतोष, डीएम रयाल के नवाचारों से बदली प्रशासन की तस्वीर

हादसे में शामिल कैन्टर संख्या यूपी 22 बीटी 5070 को अरुण सैनी निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी, रामपुर चला रहा था, जबकि कार संख्या यूके 04 एजी 8897 को पंकज पालीवाल निवासी भनोली, अल्मोड़ा (हाल निवासी राजभवन, नैनीताल) चला रहे थे। कार में सवार टीकम कुमार निवासी कृष्णापुर, तल्लीताल नैनीताल शराब के अत्यधिक नशे में प्रतीत हो रहे थे। दुर्घटना में कार चालक पंकज पालीवाल एवं टीकम कुमार को मामूली चोटें आईं, जबकि कार में सवार पंकज आर्या निवासी भूमियाधार, नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा में अवैध सट्टेबाजी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षा की दृष्टि से कैन्टर चालक अरुण सैनी को थाने में बैठाया गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को गौला पिकेट कर्मियों की निगरानी में सड़क किनारे खड़ा कराया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440