घर में मकड़ी के जालों से हैं परेशान तो अपनाए यह सबसे सरल उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी डेस्क। हर कोई चाहता है कि उसका घर हर कोने से साफ सुथरा रहे, हालाँकि ऐसा होता नहीं है क्योंकि हर दिन घर को साफ करने के बाद भी घर में मकड़ी के जाले लग ही जाते हैं। जी हाँ, लेकिन मकड़ी के जालों से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।

सफेद सिरके से बनाएं स्प्रे- सफेद सिरका आमतौर पर हर घर में होता है। इस सिरके की मदद से आप मकड़ी के जाले से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सिरके को एक स्प्रे बोतल में डालना है। इसके बाद आप हर उस जगह पर स्प्रे करें जहां पर मकड़ी के जाले लगे हों।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

नींबू या संतरे के छिलके- इसकी गंध से मकड़ी भाग जाती है। जी हाँ और इसके लिए आप नींबू या संतरे जैसे फलों के छिलके को उस जगह पर रख सकते हैं जहां मकड़ी आती है।

नीलगिरी का तेल- बाजार में नीलगिरी का तेल आसानी से मिल जाता है। आप स्प्रे बोतल में पानी डालकर 1 चम्मच नीलगिरी का तेल डाल दें। इसके बाद इस स्प्रे की मदद से मकड़ी के जालों से छुटकारा पा सकते है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

पुदीने के पत्तों का पानी या तेल- पुदीने के पत्तों का पानी भी मकड़ी के जालों वाली जगह पर छिड़कने पर जालें खत्म हो जाते हैं। जी हाँ और पानी के अलावा आप पुदीने के ऑयल को भी स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

जालों वाली जगह की रोजाना सफाई करें- आप हर दिन घर की दीवारों को झाड़ू या जाले निकालने वाले से साफ करें। इससे अगर मकड़ी जाला बना भी होगा तो भी जाला उसी वक्त खत्म हो जाएगा और बढ़ा नहीं होगा। जी दरअसल वास्तु शास्त्र में भी मकड़ी के जालों को बहुत नुकसानदायक बताया गया है। (साभार)

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440