समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान दमुआढुंगा में आयोजित रोड शो में भारी जनसमर्थन हासिल किया। इस रोड शो में उमड़े जनसैलाब से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है। ललित जोशी ने जनता से हल्द्वानी की नजूल भूमि की समस्या का स्थायी समाधान करने का वादा किया और कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि समाधान पर काम करेंगे। उन्होंने वार्ड नंबर 5 पॉलीशीट, वार्ड नंबर 57, 58, 59, 60, वार्ड 11 आनंदबाग और वार्ड नंबर 35, 36, 37 दमुआढुंगा में जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
रोड शो में जनता का जोशः
ललित जोशी ने दमुआढुंगा के निवासियों को मालिकाना हक दिलाने, महिलाओं के लिए शौचालय, और ठेला-फेरी वालों के लिए वेंडर जोन बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता को उनके अधिकार दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
सुबह से सक्रिय जनसंपर्कः
ललित जोशी ने अपने दिन की शुरुआत मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों से मुलाकात करके की। उन्होंने हल्द्वानी के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को साझा किया। इसके बाद उन्होंने पॉलीशीट, आनंदबाग, और दमुआढुंगा समेत कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, विनोद जोशी, गिरीश चन्द्र पांडे, सूरज गौनिया, मोहन सनवाल, ललित रावत, सविता गुरुरानी, अनीता बिष्ट, तरुण उपाध्याय, सुभाष चंद्र गुप्ता, हरीश चंद्र पांडेय, बीसी छिमवाल, एनके मेहता, डॉ. खुलर, सरदार चरनजीत सेठी, प्रेम मदान, अमित अग्रवाल, सरदार कुलवंत नागपाल, बसंत जोशी, खीमानंद सनवाल, सरदार निमी, सागर चंद्र, भुवन चंद्र जोशी, सुनील सहानी, विपिन ब्ल्यूटिया, विशाल शर्मा, सरदार गुरविंदर कोहली, उमेश सती, संजीव उपाध्याय, नारायण पाल, जयंत टप्पू, दामोदर गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमल तिवारी, भूपेश भट्ट, विजेंद्र चौहान, डॉ. राजीव गुप्ता, सरदार लक्की चड्डा, सरदार जसपाल, समर्थ अग्रवाल, राजपाल, सरदार बीटू वीर आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440