सेल्फ डिफेंस शिविर में सैकड़ों महिलायें बनी सशक्त

खबर शेयर करें

-राॅव मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा चलाये 15 दिवसीय निःशुल्क शिविर में महिलाओं ने प्रशिक्षकों से सीखें कराटे के दांव पेच

समाचार सच, हल्द्वानी। राॅव मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा 15 दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस शिविर का शनिवार को समापन हो गया। तल्ली हल्द्वानी स्थित उन्नति गार्डन में इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने प्रशिक्षकों से कराटे के दांव पेच सीख कर आत्मरक्षक बनी। इस दौरान महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा दिखाये गये सेल्फ डिफेंस तकनीकों के माध्यम से स्वयं को बचाने के प्रयोगों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्यअतिथि उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ0 मोहन सिंह बिष्ट ने उक्त शिविर के सफल आयोजन के लिये एकेडमी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एकेडमी के इस शिविर के माध्यम से जो आज महिलाओं ने कराटे के दांव पेच सीखें है वे किसी अप्रिय घटना में स्वयं अपनी रक्षा कर सकेंगी। उन्होंने भविष्य में ऐसे शिविरों के आयोजनों के लिये सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बंशी सिंह बिष्ट ने कहा कि महिलाएं अभी भी अपने वर्कप्लेस से रात में अकेले यात्रा करने या देर तक बाहर रहने में असुरक्षित महसूस करती हैं। उनका कहना था कि इस तरह के सेल्फ डिफंेस सीख कर महिलायें अपनी स्वयं की रक्षा कर सकती हैं।
उत्तराखण्ड फुल कान्टेक्ट कराटे ऐसोसिएशन के महासचिव महेन्द्र सिंह भाकुनी ने कहा कि सेल्फ डिफेंस एक ऐसा कौशल है जिसे हर लड़की को सीखना चाहिए। उनका कहना था कि आत्मरक्षा सीखने का उद्देश्य सिर्फ अपनी शारीरिक शक्ति को बढ़ाना नहीं है, बल्कि अपने आत्मविश्वास के स्तर को भी बढ़ाना है ताकि आप किसी भी हमले की स्थिति में तैयार रहें।

राॅव मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर एवं शिविर के आयोजक रोहित यादव ने मुख्यअतिथि व समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में एकेडमी इस तरहें शिविरों के आयोजन करती रहेगी ताकि अधिक से अधिक महिलायें आत्मरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने 15 दिवसीय शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर में महिलाओं ने कराटे की विभिन्न कलाओं के साथ-साथ मेडीटेशन, व्यायाम आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये पुलिस विभाग, उत्तराखण्ड फुल काॅन्टेक्ट कराटे ऐसो, जु-जित्सु ऐसो आॅफ नैनीताल व उन्नति गार्डन परिवार का आभार व्यक्त किया हैं।
शिविर के दौरान प्रशिक्षण देने वालों में कराटे प्रशिक्षक देवेन्द्र रावत, विनोद लखेरा, लक्ष्मी दत्त भट्ट, विक्रम खन्नी, सपना भाकुनी, स्वाती वर्मा आदि प्रशिक्षक शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती दरों पर सरकार के खिलाफ आक्रोश

इस अवसर पर मुख्य रूप से उन्नति गार्डन की स्वामी श्रीमती सरस्वती देवी, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह बिष्ट, क्रिकेट कोच कृष्णा मेहरा, किशोर भण्डारी एलआईसी अभिकर्ता मुन्नी पाण्डे, हर्षित कम्प्यूटर्स एन्ड प्रिंटर्स की सह डायरेक्टर सुश्री नीरू भल्ला, स्काॅलर्स पब्लिक स्कूल सतनाम सिंह, साक्षी आर्या, प्रत्युष गुप्ता, हिमांशु वर्मा, अशिंका बिष्ट, प्रियंका आसवानी, अंजू रावत, सृष्टि सती, कंचन चांमयाल, कविता नेगी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कराटे के वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक मिश्रा ने किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440