कालसी-चकराता मार्ग पर कार खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, विकासनगर। देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ककाड़ी खड्ड और चामड़चील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, अल्टो कार विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर मृतक का शव निकाला और घायल महिला को बचाया।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

दंपति थे कार में सवार
हादसे में मृतक की पहचान माया राम सिंह पंवार (55 वर्ष), निवासी ग्राम कनबुआ, कालसी के रूप में हुई है। घायल महिला सुशीला देवी, जो उनकी पत्नी हैं, को स्थानीय लोगों और पुलिस ने विकासनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

रेस्क्यू ऑपरेशन
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना सुबह 8 बजे कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। महिला खाई से कुछ दूरी पर छिटककर सड़क के पास पहुंच गई थी, जिससे उनकी जान बच गई।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440