आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी से जुड़ा बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन को नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। वे 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अप्रैल से पदभार ग्रहण करेंगे।

आईएएस आनंद वर्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उत्तराखंड में इस समय वे सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए उनके नाम की घोषणा पहले से लगभग तय मानी जा रही थी।

यह भी पढ़ें -   टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात! मुख्यमंत्री धामी बोले- यह निवेश सीमांत क्षेत्र के सुनहरे भविष्य की नींव

वहीं, मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था। उनके रिटायरमेंट के बाद उनके मुख्य सूचना आयुक्त बनने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि उन्होंने पहले ही इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। राज्य सरकार को अप्रैल तक इस पद पर किसी की नियुक्ति करनी होगी, ताकि सूचना आयोग का कामकाज प्रभावित न हो।
आनंद वर्धन के मुख्य सचिव बनने के साथ ही राज्य की ब्यूरोक्रेसी में नए नेतृत्व का दौर शुरू होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440