आईसीएमआर ने बनाई ओमिक्रोन की टेस्टिंग किट, दो घंटे में होगी जांच, जानिए भारत देश में अब तक ओमिक्रोन कितने मिले है मामले

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। आईसीएमआर ने ओमिक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए एक टेस्टिंग किट की तैयार की है। इससे ओमिक्रोन वेरिएंट की जांच सिर्फ दो घंटे में हो जाएगी। आपको बता दें कि भारत देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अबतक ओमिक्रोन के 36 मामले मिले हैं। देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला मिला था। अब तक ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। उसके बाद 9 मामले राजस्थान से सामने आए हैं। वहीं गुजरात और कर्नाटक में 3-3 मामले मिले हैं। जबकि दिल्ली में 2 और आंध्र प्रदेश एवं चंडीगढ़ में एक-एक मामले मिले हैं।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष 2024: घर में पीपल का पौधा उगने से लेकर कुत्ते का रोना, श्राद्ध पक्ष के पहले मिले ये संकेत तो रहें सावधान!

वैज्ञानिक डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने टेस्टिंग किट तैयार किया है। जो दो घंटे में ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगा सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी ने कहा कि आईसीएमआर आरएमआरसी डिब्रूगढ़ ने नए ओमिक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रीयल-टाइम टेस्टिंग किट तैयार किया है। यह सिर्फ दो घंटे में जांच कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी ओमिक्रोन की जांच का पता लगाने के लिए लक्षित सीक्वेंसिंग के लिए न्यूनतम 36 घंटे और पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 4 से 5 दिनों की आवश्यकता होती है। एएनआई के रिपोर्ट अनुसार कोलकाता की एक कंपनी जीसीसी बायोटेक पीपीपी मॉडल पर इस किट का निर्माण कर रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां 100 साल पुराने लकड़ी के मकान और दुकान में लगी आग, भारी नुकसान का अनुमान

अब तक कम से कम 59 देशों में फैल चुका वेरिएंट ओमिक्रोन
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन काफी संक्रामक माना जा रहा है और यह अब तक कम से कम 59 देशों में फैल चुका है। ओमिक्रोन को रोकने के लिए दुनियाभर के देश नई पाबंदियां ला रहे हैं। ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले चार से पांच गुना तेजी से फैलता है लेकिन मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440