समाचार सच, हल्द्वानी (अपराध जगत)। काठगोदाम थाना क्षेत्र के हल्द्वानी गौला पुल के नीचे गुरूवार को नदी में मिले अर्द्धनग्न अवस्था में युवक के शव की शुक्रवार को शिनाख्त हो गयी। शव की शिनाख्त बिहार निवासी लट्टू यादव के रूप से हुई हैं। मृतक लट्टू वर्तमान में राजपुरा में किराये के मकान में रहता था और मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव रिश्तेदारों को सौंप दिया है।
ज्ञात हो कि गुरुवार शाम को गौला बायपास रोड थाना काठगोदाम क्षेत्र में पुल के नीचे नदी में एक अज्ञात युवक अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला था। पुलिस ने शिनाख्त ना होेने पर रात में शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। जिसकी शिनाख्त आज शुक्रवार की दोपहर लट्टू यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र शंकर यादव निवासी ग्राम देदुआ थाना नौतान पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि उसकी शिनाख्त उसके गांव में रहने वाला ठेकेदार शेख इंतजुर और विनोद गाढ़िया निवासी बेड़ी खत्ता दमुवाढूंगा ने किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर ठेकेदार व गढ़िया ने बताया कि लट्टू यादव हाल में राजपुरा किराए के मकान में रह रहा था और वह करीब बीते 17 वर्षों से यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। उसके पिता की दूसरी शादी के बाद से वह हल्द्वानी में ही रहने लगा था। गड़िया ने बताया लट्टू उसके पास भी मजदूरी का काम कर चुका है।
हालांकि पुलिस का मानना है कि उसकी मौत नदी में नहाने के कारण बहने से हुई है। लेकिन घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो पायेगा। घटना का कारण संदिग्ध बना हुआ है। ठेकेदार शेख व गढ़िया ने पुलिस को बताया है कि मृतक लट्टू यादव के पिता शंकर यादव ने शव को बिहार चंपारण उसके गांव भेजने की बात कही है। इधर ठेकेदार व उसके गांव के अन्य लोग शव को गांव ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440