डांडिया और गरबा खेलने का रखते है शौक तो तैयार हो जाए, हल्द्वानी में 4 को होगा डांडिया रास का आयोजन

खबर शेयर करें

Haldwani News: समाचार सच, हल्द्वानी। अगर आप डांडिया और गरबा खेलने का रखते है शौक तो तैयार हो जाए क्योंकि नवरात्रों पर महानगर हल्द्वानी में वोमेस क्लब ऑफ उत्तराखण्ड (Women’s Club of Uttarakhand) के द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में 4 अक्टूबर को रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंकट हाल में शाम 5 बजे से डांडिया रास (Dandiya Raas) का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। युवतियों और महिलाओं में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी उत्साह व उंमग देखने को मिल रहा है और डांडिया नृत्य की प्रैक्टिस भी जोर-शोर से कर रही है। उक्त जानकारी आज यहां डांडिया रास की आयोजक मोनिका शर्मा और अंजलि तिवारी, एकता रौतेला, ममता बगड़वाल, रवनीत ने संयुक्त रूप से दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः भूकंप के झटकों से डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

वोमेंस क्लब ऑफ उत्तराखंड की संचालिका मोनिका शर्मा ने कार्यक्रम को मनोरंजक, सामाजिक और लोगों में मस्ती लाने वाला बताते हुए कहा कि उनका यह इवेंट जहां वर्तमान में लोगों को नशे से दूर करने सहायक होगा वहीं लोग के तनाव को भी मुक्त होगा।

उन्होंने बताया कि डांडिया रास इवेंट सभी के लिए है, इसमें युवक, युवतियों, महिलाओं और बच्चों के साथ विकलांग बच्चे भी झूमते दिखाई देंगे और डांडिया क्वीन, मिस डांडिया, डांडिया किंग बेस्ट कपल, बेस्ट ग्रुप भी चुने जायेंगे। जिन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में कुछ लक्की ड्रा और महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों के स्टाल भी लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर या जैकेट पहनते ही स्किन पर होने लगती है एलर्जी? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

उन्होंने बताया कि डांडिया रास मे प्रतिभाग करने की फीस 500 रुपए है। जिसमें अभी तक 200 से अधिक युवती और महिलाओं कपल की इन्ट्री हो चुकी है। उन्होंने डांडिया और गरबा खेलने का शौक रखने वाली युवतियों और महिलाओं का आहवान किया है कि अगर वे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहती है तो हमारे इन मोबाइल नम्बरों (9309049778, 6395604616) पर सम्पर्क कर सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440