उत्तराखण्ड के कई जिलों में हो रही थी अवैध शराब की सप्लाई, छापे में पकड़ा गोदाम, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया और अवैध शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया।

गुरुवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि साकेत कॉलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन संख्या यूके 8 सीबी 5296 को रोका और जांच के दौरान 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब बरामद की।

वाहन चालक से की गई पूछताछ में उसने बताया कि शराब साकेत कॉलोनी के एक मकान से लाई गई थी। पुलिस ने तुरंत उस मकान पर छापेमारी की, जहां दो व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में 15 पेटी अवैध शराब, उत्तराखंड के स्टीकर और अन्य सामान भी बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 20 से 30 वार्डों में लगा जनसंवाद, डीएम ने किया कई समस्याओं का मौके में समाधान

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे साहिल नामक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जो हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर देहरादून लाता है। उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों पर लगे ब्रांड के स्टीकर हटाकर उत्तराखंड के स्टीकर लगा देते थे, जिससे इसे आसानी से बेचा जा सके। यह शराब सब्जी के खाली कैरेट में रखकर ऊंचे दामों पर बेची जाती थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड के इन चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार, 27 को नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

गिरफ्तार अभियुक्तः
फईम पुत्र फुरकान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुड्ढी, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
अहसान पुत्र शाबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी टीप, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
मोसिन पुत्र लियाकत, उम्र 32 वर्ष, निवासी नया गांव, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
वांछित अभियुक्तः
साहिल
बरामद सामग्रीः
30 पेटी मैकडोवल नंबर 1
रायल स्टैग के 4340 स्लीप
इम्पीरियल ब्लू के 3063 स्लीप
मैकडोवेल्स के 420 स्लीप
100 पाईपर के 100 स्लीप
ओल्ड मोंक के 2550 स्लीप
यूटीके के 700 स्लीप
उत्तराखंड शासन के मोनोग्राम के 2625 स्लीप
02 बोतल पेंट, स्ट्रीपर
01 हॉटगन मशीन
03 किचन चाकू
01 खुरपी
यूटीलिटी वाहन संख्या यूके 8 सीबी 5296

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440