समाचार सच, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक भूखंड में खड़े वाहनों से कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली को लेकर वाहन स्वामी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ लोग भूखंड में खड़े वाहनों से अवैध वसूली करने व धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
सुरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी शिवपुरी भवानीगंज द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि सरगम सिनेमा हाल के पास खाली जमीन पर खड़े होने वाले वाहनों से अरविन्द भोला व राजू अवैध वसूली का कार्य कर रहे हैं। बीती 25 अगस्त की रात को भी अवैध वसूली करने वाले दोनों ने उसे बुलाकर पैसों की मांग की। साथ ही पैसे न देने पर वाहन को नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ उसे डराया व धमकाया भी गया। पीड़ित ने पुलिस से स्वयं की जान माल का खतरा बताते हुए दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440