आईएमआईएम प्रत्याशी हाजी अब्दुल मतीन के धुआंधार चुनाव प्रचार ने अन्य दलों में बढ़ाई बेचैनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधानसभा हल्द्वानी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का चुनाव प्रचार तेजी पकड़ रहा है। क्षेत्र के तमाम इलाकों में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वह स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और उनके निराकरण का भरोसा दिला रहे हैं। जिसके चलते आए दिन बड़ी संख्या में लोग उन पर भरोसा जता रहे हैं और पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।

एआईएमआईएम प्रत्याशी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। गुरूवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने घोषणा पत्र भी जारी किया। उन्होंने कहना था कि बनभूलपुरा, इन्द्रानगर को मालिकाना हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हाजी मतीन ने कहा कि बनभूलपुरा के शिक्षित नौजवानों को सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी देने का पूरा प्रयास होगा। लघु उद्योग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं राजकीय पॉलीटैक्निक और आईटीआई की स्थापना के साथ सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था का सुधारीकरण होगा और सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उनके घोषणा पत्र में रेलवे को खम्भों को हटाये जाने, गफूरबस्ती का पुनर्वास किये जाने, ट्रंचिंग ग्राउंड का स्थान बदल कर दूसरी जगह भेजे जाने, युवा पीढ़ी को नशा मुक्त किये जाने, बनभूलपुरा में एक बड़े सरकारी अस्पताल के अलावा लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज स्थापित किये जाने, घर-घर के आगे सीवर लाइनें डाले जाने सहित आदि वायदें किये गये हैं।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए 14 फरवरी को अपने चुनाव निशान पतंग के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440