हल्द्वानी में पति और 7 वर्ष की बेटी को छोड़ने वाली महिला को मिला धोखा, प्रेमी जेवर-नकदी लेकर हुआ फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शादीशुदा युवक के प्यार में पड़कर पति और सात साल की बेटी को छोड़ने वाली महिला के साथ बड़ा धोखा हो गया। प्रेमी ने कुछ दिन साथ रखने के बाद महिला का शारीरिक शोषण किया और फिर उसके जेवर व नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार, वह रामपुर रोड, टीपी नगर क्षेत्र में अपने पति और सात साल की बेटी के साथ रहती थी। दो साल पहले, उसके क्षेत्र में रहने वाले एक ठेली लगाने वाले युवक से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
महिला का कहना है कि युवक पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने यह कहकर भरोसा जीत लिया कि उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और महिला को अपने पति व परिवार को छोड़कर अपने पास आने के लिए राजी कर लिया।

यह भी पढ़ें -   मंगलवार को विशेष उपाय करने से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है, आइए जानते हैं कैसे

प्रेमी के झांसे में आकर महिला पति और बेटी को छोड़कर युवक के पास चली गई। वह अपने साथ 10 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपए नकद भी ले गई। युवक ने हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया, जहां दोनों कुछ समय तक साथ रहे। लेकिन जल्द ही युवक का व्यवहार बदलने लगा। उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और 12 फरवरी को उसके सारे जेवर और नकदी छीनकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   कट्टे में मिला मासूम का शव! हल्द्वानी के गौलापार में 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

महिला के अनुसार, आरोपी युवक उसे छोड़कर अपनी पहली पत्नी के पास लौट गया। उसने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440