हल्द्वानी में एक युवक ने ऑनलाइन के माध्यम से सस्ती स्कूटी खरीदने के चक्कर में गवाएं दो लाख की रकम, आप भी सर्तक इस साइबर ठग से

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। एक साइबर ठग ने ऑनलाइन के माध्यम से सस्ती स्कूटी दिलाने के नाम पर यहां के एक युवक से लाखों की रकम ठग लिये हैं। पीड़ित ने साइबर ठग के बताये गये एकाउंट में अलग-अलग 13 बार कुल दो लाख पच्चीस हजार पांच सौ बीस रूपये डाले हैं। बाद में ठगा महसूस होने पर पीड़ित युवक ने पुलिस सहारा लेकर अपनी ठगी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः होटल में पश्चिम बंगाल के छात्र ने की आत्महत्या

दमुवाढूंगा काठगोदाम का रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि कुछ समय पहले उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें कम दाम में स्कूटी बेचने का ऑफर दिया। ऑनलाइन स्कूटी देखकर 25 हजार रुपये में सौदा पक्का कर लिया। इस पर आरोपी ने उसे झांसे में ले लिया और उसने बताए गए एकाउंट नंबर पर 5000, 19000, 15120, 15000, 120, 30240, 25000, 145000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसके दोस्त ने 20000 और 28500 रुपये मनी ट्रांसफर से भेज दिए। यहां तक कि उन्होंने दुकान से 25000 और 500 रुपये की रकम आरोपी के खाते में डाल दी। कुल 202520 रुपये की रकम भेजने के बाद भी उन्हें स्कूटी नहीं मिली। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440