हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में हाईकोर्ट सेे 50 आरोपियों को मिली ज़मानत, छः महिलाएं भी शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में 50 आरोपियों को ज़मानत दे दी है, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। कोर्ट ने शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत उलेमा हल्द्वानी की लोकल बॉडी ने इस मामले में लगातार प्रयास किए। मौलाना मोहम्मद आसिम, इमाम मस्जिद बिलाली और सदर जमीयत उलेमा हल्द्वानी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट नित्या रामा कृष्णन की अगुवाई में नैनीताल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। उन्होंने कहा कि अल्लाह के करम और दुआओं से 50 लोगों की ज़मानत मंजूर हो गई है और शेष आरोपियों की ज़मानत के लिए भी कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

बता दें कि इसी वर्ष 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी का हमला हुआ था। हिंसा के दौरान, गाड़ियों और थाने को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे कई लोगों की जान गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

इस हिंसा के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। नुकसान का आकलन करने के बाद नगर निगम ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी किया। पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक, और उनके बेटे को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: छात्र संघ चुनाव में देरी को लेकर शासन सख्त, कुलसचिवों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 8 फरवरी की शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू हुई हिंसा पूरे इलाके में फैल गई थी, जिसमें गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर खड़े पुलिस और मीडिया कर्मियों के दर्जनों वाहनों को आग लगा दी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440