हल्द्वानी में रंगभरनी एकादशी पर चीर बंधन की स्थापना कर किया होली का शुभारंभ, जानिए किस दिन खेली जायेगी रंग होली…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रंगभरनी एकादशी के शुभअवसर श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड संचालन समिति द्वारा चीर बंधन (ध्वज स्थापन) किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के पुरोहित गोपाल दत्त भट्ट द्वारा मंगल पड़ाव स्थित होली ग्राउण्ड तथा पटेल चौक में विधिविधान से ध्वज स्थापना पूजन कर ध्वजा लगायी गयी। आपको बताते चले कि 17 मार्च को रात्रि नौ बजकर 5 मिनट पर महानगर के उक्त होली दहन स्थलों पर होली का दहन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   विदेश में उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर, पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने माई मेंटर के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पंडित गोपाल दत्त भट्ट ने मंत्रोच्चार विधि विधान से ध्वज स्थापना पूजन कराया। उसके बाद वही पर स्थापित भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति की विधि विधान से पूजा कराई गई। पूजन के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल का टीका लगाकर होली की बधाईयां दी। शास्त्री गोपाल दत्त भट्ट ने बताया की होली 17 मार्च को रात्रि नौ बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट पर होली का दहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को खल्लड़ पड़ जाने के कारण होली का रंग (छलड़ी) 19 मार्च को खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

ध्वज स्थापना पूजन कार्यक्रम दौरान नगर मजिस्ट्रेट एवं कमेटी रिसीवर श्रीमति रिचा सिंह, विवेक कश्यप, तनुज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, भवानी शंकर नीरज, हितेश पांडे, बसंत अग्रवाल, सुशील शर्मा, पंकज अग्रवाल, संजय रावत, सोरभ अग्रवाल, बिंदेश जयसवाल, प्रशांत अग्रवाल, विजय गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट बबली, अशोक वार्ष्णेय, संजय राजपूत, मुकेश अग्रवाल, राजू, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440