हल्द्वानी: स्टोन क्रेशरों पर दबंगों का आतंक, मारपीट और धमकी से कारोबार प्रभावित, डीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर के स्टोन क्रेशर उद्योगों में दबंगई का मामला सामने आया है, जहां कुछ असामाजिक तत्व जबरन क्रेशरों में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं। क्रेशर स्वामियों का आरोप है कि ये लोग जबरन अधिक भाड़ा वसूलने के लिए धमका रहे हैं और भुगतान न करने की स्थिति में उद्योग बंद कराने की चेतावनी दे रहे हैं। इस घटना से आहत क्रेशर संचालकों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।

दबंगों का आतंक, कारोबार ठप
कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि हल्द्वानी-लालकुआं क्षेत्र में करीब 15 स्टोन क्रेशर उद्योग हैं, जो जिले में सबसे ज्यादा राजस्व और रोजगार प्रदान करते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से कुछ दबंग लोग समूह बनाकर क्रेशर उद्योगों में घुस रहे हैं और कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   १२ मार्च २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शनिवार की रात से रविवार दोपहर तक कई स्टोन क्रेशरों में जबरन घुसकर मारपीट की गई और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि उपखनिज (खनन सामग्री) से भरे वाहनों को भी कांटे पर खाली कराने का दबाव बनाया गया। इस वजह से स्टोन क्रेशर उद्योगों का कामकाज ठप हो गया है, जिससे न केवल उद्योगपतियों को भारी नुकसान हो रहा है बल्कि स्थानीय श्रमिकों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है।

प्रशासन से सुरक्षा की मांग
क्रेशर स्वामियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इन घटनाओं की गहन जांच और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उद्योगों का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

इस ज्ञापन पर अभिषेक अग्रवाल, बच्ची राम शर्मा, कुलवंत नागपाल, विजय सिसौदिया, चरणजीत सेठी, भुवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, विवेक मिश्रा, बसंत जोशी, सुनील तलवाड़, चिराग, विवेक अग्रवाल, सुमित पटवारी समेत कुल 14 क्रेशर स्वामियों के हस्ताक्षर हैं।

इधर उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि स्टोन क्रेशर उद्योगों में इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440