समाचार सच, हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र में बढ़ते ठेले व्यवसायियों व सड़क तक फैले अतिक्रमण के खिलाफ प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर मुक्त कराने की मांग की है।
उनका कहना था कि बाजार क्षेत्र में ठेले वालों के चलते आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का आये दिन सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क तक फैले अतिक्रमण के चलते आम जनता का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं खुलेआम महिलाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है। इन गलत हरकतों का जब स्थानीय व्यापारियों द्वारा विरोध किया जाता है तो वह असामाजिक तत्व गिरोह के रूप में व्यापारियों को धमकाते हैं और दुकान में घुसकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जो बाजार के व्यापारियों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी है। जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। उनकी मांग है कि पूरे बाजार क्षेत्र से फड़ ठेले हटाए जाय और बाजार क्षेत्र को ठेला मुक्त किया जाय। अन्यथा भविष्य में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। जिसकी जवाबदेही पुलिस की होगी। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में पुलिस क्षेत्राधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण, ठेले फड़ व गुंडागर्दी मे रोकथाम नहीं हुई तो व्यापारियों को अपनी सुरक्षा में लाठियां-डंडे उठाने पड़ेंगे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी व कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने व्यापार मंडल को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही ठेले अतिक्रमण व गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। शिष्ट मण्डल में केंद्रीय सह संयोजक देवेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम प्रभारी राजेंद्र मुन्ना, प्रदेश सचिव नरेंद्र साहनी, महानगर महामंत्री मनोज जोशी, हासिम खान, वेदप्रकाश राठौर, मेहबूब अली, नीरज सक्सेना, कुंदन रावत, जयदीप साहनी, नीरज कांडपाल, जगदीश पंत, विशाल जुनेजा, अश्मित गुजराल, भारत भूषण, अमरजीत सिंह आदि व्यापारी थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440