नैनीताल में सीएम धामी ने बच्चों को दिलाई गंगा शपथ, कहा- स्वच्छता तभी सफल जब जनता की भागीदारी होगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों को गंगा शपथ दिलाते हुए स्वच्छता अभियान को जीवनशैली बनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वच्छता का अभियान तभी सफल होगा, जब इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी होगी। छात्रों को चाहिए कि वे अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान दें और स्वच्छ उत्तराखंड की दिशा में चल रहे प्रयासों को गति दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कार और स्वभाव का हिस्सा बनना चाहिए।
इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त कुमाऊं व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, नमामि गंगे कार्यक्रम निदेशक विशाल मिश्रा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440