समाचार सच, नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का भव्य लोकार्पण किया। लगभग 120.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस आधुनिक भवन में उत्तराखंड की सांस्कृतिक और लोक कला का समावेश किया गया है, जो राज्य की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर सीएम धामी ने हाल ही में अल्मोड़ा में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों के धैर्य के लिए प्रार्थना की।
सीएम धामी ने कहा कि ‘उत्तराखंड निवास’ राष्ट्रीय राजधानी में राज्य की गरिमा का प्रतीक बनेगा और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। भवन में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन, जैविक उत्पाद, श्री अन्न उत्पाद, और राज्य के पहचान उत्पाद जैसे टोपी, पिछौड़ा, शॉल, जैकेट इत्यादि की बिक्री के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक भवन उत्तराखंड को एक नई पहचान देने के साथ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के संकल्प को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लागू किए गए हैं, 18,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, और 5,000 हेक्टेयर से अधिक अवैध कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया है। साथ ही, राज्य में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून लाने की योजना है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य का 25वां स्थापना दिवस 9 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन अल्मोड़ा हादसे के कारण सभी रंगारंग कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड निवास: संस्कृति, सुविधाओं और समृद्धि का प्रतीक
‘उत्तराखंड निवास’ में पारंपरिक वास्तुकला को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह भवन राज्य के गौरव और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बनेगा, जहां से उत्तराखंड की कला और संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440