चित्रकला प्रतियोगिता में सब जूनियर में पीहू जूनियर में अनन्या रहीं प्रथम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा गणेश महोत्सव में चित्रकला प्रतियाेिगता का आयोजन हुआ वहीं देर सायं रंगारंग कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। स्थानीय रामलीला मैदान में चल रहे गणेश महोत्सव के पांचवें दिन प्रातःकाल की पूजा-अर्चना के मुख्य यजमान विपिन बंसल, तरूण बंसल रहे।

सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समय मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रवचन बसंत त्रिपाठी द्वारा गणेश परिवार पर दिया गया। उसके बाद राजमणि डांस एकेडमी, वैश्य महिला समिति द्वारा महिला उत्पीड़न विषय पर आधारित कार्यक्रम, सुर साधना, कल्पिता संगीत नृत्य विद्यालय, डी हाऊस आर्ट एण्ड डांस स्टूडियो, विलीवर डांस एकेडमी, माही ग्रुप, राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर, साधना डांस सिटी,आर एस एस द्वारा ड्रम घोष बैण्ड द्वारा बेहद मनभावन प्रस्तुतियां दी गयीं।

यह भी पढ़ें -   एसओजी व पुलिस ने भारी मात्रा के साथ पकड़ा चरस तस्कर

कार्यक्रम के पंचम दिवस पर स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी एवं पूरनमल अग्रवाल की स्मृति में पूरन एण्ड संस परिवार द्वारा प्रायोजित पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी। जिसमें सैंकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी तूलिका से चित्रों को चित्रित किया।

कार्यक्रम संयोजक अशोक वार्ष्णेय सह संयोजक मनोज जायसवाल ने बताया कि वैश्य महासभा द्वारा बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सब जूनियर ग्रुप में पीहू गौड़, प्रथम, अनिका गुप्ता, द्वितीय, बुशरा तृतीय, सांत्वना पुरस्कार अमित कुमार, हिरण्या सागर,मैत्री पांडे, अनन्या, अवनी जोशी ,जूनियर ग्रुप में अनन्या अग्रवाल प्रथम, रोहित चौहान, द्वितीय, ओजस्वी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।सांत्वना पुरस्कार के लिये निकिता विष्ट, प्रतीक साहू, सुभांशु गुप्ता, चाहत साहू, हर्षिता भट्ट को मिला। सीनियर ग्रुप में प्रियंका करायत प्रथम, मानसी पाल द्वितीय, केसर जायसवाल तृतीय, सांत्वना पुरस्कार श्रद्धा देवल,इशिका राणा,यथार्थ माहेश्वरी, दीक्षा पंत, चंदन को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायका अनीता शर्मा, प्रियंका जोशी रहीं ।

यह भी पढ़ें -   कार से स्टंट कर रहे युवकों पर पुलिस का एक्शन

कार्यक्रम के दौरान रामबाबू जायसवाल, बद्रीप्रसाद गुप्ता, बिन्देश गुप्ता, , तनुज गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, अशोक वार्ष्णेय विनय लाहोटी, आलोक शारदा ,सुशील कुमार अग्रवाल पप्पी, दिनेश गुप्ता, संजय गुप्ता, यश गुप्ता, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, वैभव गांधी, मंजू वार्ष्णेय, स्नेहलता गुप्ता, मनोरमा खण्डेलवाल, अभिषेक गुप्ता, मनोज जायसवाल, संजय गोयल, रमेश केसरवानी सहित मैदान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो कार्यक्रम में आये। कलाकार बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आये।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440